Fantasy Cricket Dream11 क्या है और कैसे खेलें पूरी जानकारी ? What is Dream11 Fantasy Cricket Game
ICC के बाद सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग अगर कोई है तो वो IPL को मन जाता है,और आईपीएल 2020 के टाइटल Sponsor बने Fantasy Cricket गेम Dream11 को बहुत पसंद किया जा रहा है! Fantasy Cricket Dream11 को खेलकर लोग अपनी क्रिकेट की स्किल्स को बढ़ावा देते है! Fantasy Cricket Dream11 ₹ 222 करोड़ देकर आईपीएल की टाइटल स्पोंसरशिप को ख़रीदा है , भारत में आईपीएल इतना ज़्यादा पसंद किया जाता है कि इस महामारी के दौर में भी आईपीएल के खेल को रोका नहीं गया है बेशक इसको भारत में ना करा कर दुबई के खाली मैदानों में कराया जा रहा है मगर इसको रोका नहीं गया है !
Fantasy Cricket Dream11 क्या है?
Fantasy Cricket Dream11 एक मोबाइल गेम है जिसे खेलकर लोग फ्री इनाम भी जीत जाते है, Fantasy Cricket Dream11 की माने तो 9 करोड़ से ज़्यादा लोगो ने ड्रीम11 को डाउनलोड किया है और रोज़ खेल रहे है! अगर आप भी जानना चाहते है कैसे तो बने रहिये अंत तक हमारे साथ!
Dream11 जैसे कितने applications ओर है?
ड्रीम 11 के जैसी कई सारी ऍप्लिकेशन्स मार्किट में है जैसे :-
- MyTeam11 Apk Download For Android.
- Fantasy Power 11 Online.
- My11Circle Fantasy Cricket.
- Paytm First Games Fantasy Cricket App.
- KhelChamps Fantasy.
- ETC.
Fantasy Cricket गेम गूगल प्ले स्टोर पर क्यों नहीं मिलती है ?
क्या Fantasy Cricket गेम गैंबलिंग है ?
Fantasy Cricket Dream11 कैसे खेलते है?
सबसे पहले आपको Dream11 fantasy cricket को join करना पड़ता है इसके लिए आपको Refer लिंक का use करना चाहिए ताकि आपको 100 रुपये का लाभ मिल सकते। बिना Refer लिंक के आपको अपने पैसे Dream11 में add करने पड़ते है इसलिए Refer लिंक पर क्लिक करके उसी code का इस्तेमाल करे।
1. सबसे पहले आपको Dream11 join करने के लिए नीचे "Register button" पर क्लिक करे।
<Register > कोड : RAHUL82713YZ

2. जैसे ही आप Register Button पर क्लिक करते है आपके सामने new Page open होता है। जहाँ सबसे नीचे “Have a Referral code” पर क्लिक करे।
3. अब Register and Play screen open होती है। जहाँ सबसे ऊपर आपको Referral code “RAHUL82713YZ” डालना है फिर अपना mobile number और email address डालकर अपना password Type करें। और REGISTER button पर क्लिक करें।
4. अब जो mobile number अपने डाला था उस पर एक OTP आता है अगर number उसी mobile में है तो OTP अपने आप enter हो जाता है।
5. जैसे ही OTP enter होता है एक screen आती है। जिसमे आपको pick an upcoming match दिखाई देता है। किसी भी मैच को select करें।

6. इसके बाद आपको अपनी Dream11 team select करनी है। (Dream Team)जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। इसके लिए आपको 100 point दिए जाते है कोई भी 11 players select करने के लिए।

7. अपनी Dream11 team चुने के बाद आपको एक captain और vice captain को select करना पड़ता है। जिसे आप captain select करते है उसके point double और vice captain के 1.5 गुना बढ़ जाते है।

8. इसके बाद आपके सामने contest join करने की list आती है आप जितने रुपये वाला contest join करना चाहते है उसे join कर ले।
9. अगर आप अभी contest join नही करना चाहते या आपके Dream11 में पैसे नही है तो सबसे नीचे Practice match join कर सकते है बिल्कुल फ्री में।
10. अब अपने जिस match को select किया है जैसे ही वह मैच start होता है तो आपके द्वारा चुने गए players जैसे performance करते है उसी के हिसाब से आपका rank increase और decrease होता है इसे भी आप Dream11 में साथ-साथ देख सकते है।

How to play and win Dream 11 Fantasy Cricket tips
1. Dream11 team के players select करने से पहले उनका पिछले matchS का performance देखे और तभी अपनी Team select करें।
2. अपनी Team select करने से पहलेे उस match से related हर ख़बर पर नजऱ रखे कही आप ऐसे players को न select कर ले जो उस मैच में न हो।
3. Match start होने से पहले ये जरूर देख ले कौन खिलाड़ी टीम में है अगर नही है तो आप उसे बदल दे।
4. अपनी Team के captain और vice captain को select करने से पहले अच्छी तरह 2 research कर ले। क्योकि यही आपको Dream11 game का winner बनाते है।
5. Captain और vice captain सेलेक्ट करने से पहले ये जरूर देख ले कि वह किस number पर आता है। कही उसे पहले ही खेल खत्म न हो जाये
6. अगर आप एक से ज्यादा mobile इस्तेमाल करते है तो दोनों mobile में अलग-अलग टीम को select कर ले।
7. अपनी Dream11 टीम सेलेक्ट करने से पहले वेबसाइट से dream11 Prediction की जानकारी प्राप्त करें
Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System
1. जिसे भी आप captain select करते है उसके point दुगना यानी 2 से multiply हो जाते है।
2. Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते है।
3. Batsman एक रन बनाता है तो उसे 0.5 point मिलते है।
4. Blower एक wicket लेता है तो उसे 10 point मिलते है।
5. अगर कोई players कैच करता है तो उसे 4 point मिलते है।
6. एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते है।
7. एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है।
8. एक Maiden Over निकालने पर T20 में 4 और ODI में 2 point मिलते है।
How to Download Dream11 app
Google play store में Dream11 app जैसे बहुत सारे app देखने को मिल जाते है और जब हम Dream11 app install करते है तो उसमेे सिर्फ हमे cricket information मिलती है। इसलिए बहुत सारे लोगो को dreams 11 app downloads करने में बहुत probleam होती है। लेकिन नीचे download button पर क्लिक करके आप यह app download कर सकते है।
हम आपको बता दे अगर आप Dream11 में direct Register या join करते है तो आपको 100 रुपये नही मिलते है इसलिए आपको सबसे पहले किसी के Referal code की हेल्प से इसे Register करना है ताकि आपको 100 रुपये का benifite हो सके और उसके लिए आप हमारे Referral code का इस्तेमाल भी कर सकते है।
उम्मीद करता हु दोस्तो अब आप Dream11 Fantasy Cricket के बारे में अच्छी तरह जान गए होंगे मुझे उम्मीद है कि यह Article आपके लिए मददगार रहा होगा और इसे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।




Comments
Post a Comment